दून स्टेडियम में पहली बार रणजी मैच, बीसीसीआई ने दी मंजूरी

0
585

देहरादून। देहरादून में पहली बार रणजी मुकाबला खेला जाएगा। इस संबंध में बीसीसीआइ ने एनओसी दे दी है। यहां रणजी मैच 24 से 27 अक्टूबर तक खेला जाएगा।

हाल ही में महाराणा प्रताप स्पोटर्स कॉलेज स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले रणजी मुकाबले के मद्देनजर बीसीसीआइ की टीम ने रायपुर पहुंचकर मैदान का निरीक्षण किया था। इस दौरान टीम ने मैदान से जुड़ी कई खामियां गिनाईं और उनमें सुधार करने के निर्देश दिए थे।

इनमें अधिकांश खामियों को सुधार लिया गया है। इस पर बीसीसीआइ ने महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच 24 से 27 अक्टूबर तक होने वाले रणजी मैच के लिए एनओसी प्रदान कर दी। इससे देहरादून के खेल प्रेमी भी खुश हैं।

निरीक्षण के दौरान बीसीसीआइ की कमेटी ने स्टेडियम की साइडस्क्रीन को बड़ा करने, 250 किग्रा और 500 किग्रा के दो रोलर और दो टन का एक मेकेनिकल रोलर की आवश्यकता जताई थी। बॉलर रनरअप के लिए कवर और प्रैक्टिस पिच के बीच थोड़ा फासला बढ़ाने का भी सुझाव दिया गया था। हालांकि, तब कमेटी स्टेडियम निर्माण व लोकेशन को लेकर संतुष्ट नजर आई थी।