यहा देखें पद्मावती में रणबीर सिंह का खिलजी लुक

0
614

मुंबई। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में मुगल राजा अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे रणबीर सिंह का इस फिल्म में पहला लुक कल देर रात जारी हो गया। एक साथ जारी दो चित्रों में रणबीर सिंह खूंखार लुक में नजर आ रहे हैं। पद्मावती में यही वो किरदार है, जिसे लेकर विवाद चल रहा है। खास तौर पर राजस्थान के राजपूती समाज से जुड़े संगठन खिलजी के साथ महारानी पद्मावती के प्रेम प्रसंग का कड़ा विरोध कर रहे हैं। इसी विरोध के चलते जयपुर में फिल्म के सेट पर तोड़फोड़ की गई और भंसाली के साथ भी बदसलूकी की गई। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में भी फिल्म के सेट पर आगजनी हुई। भंसाली की टीम ये सफाई दे चुकी है कि फिल्म में ऐसा कोई सीन नहीं है, जिसमें किसी की भावनाओं को कोई ठेस पंहुचे। अब तक इस फिल्म से जुड़े पद्मावती (दीपिका पादुकोण) और महाराजा रतन सिंह (शाहिद कपूर) के बाद अब खिलजी (रणबीर सिंह) का लुक सामने आ गया है। कहा जा रहा है कि अंतिम लुक के तौर पर पर अब फिल्म मे खिलजी की जोड़ीदार अदिति राव हैदरी (जिनको हाल ही में संजय दत्त के साथ फिल्म भूमि में देखा गया) का लुक आने की संभावना हैं। ये फिल्म आगामी 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।