दो साल बाद हुआ रेप का मुकदमा दर्ज

0
698
दो साल पहले सिडकुल, रुद्रपुर में काम करने वाली युवती से युवक ने जबरन संबंध बनाए। जब कोतवाली शिकायत की तो सुनवाई नहीं हुई। एसएसपी से गुहार पर भी मामला दर्ज नहीं हुआ। इस पर पीड़ि‍ता ने कोर्ट की शरण ली। जहां कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सिडकुल मे काम करने वाले अमित के साथ काम कर रही युवती से संबंध हो गए। कुछ दिन बाद अमित उसे फुसलाकर अपने कमरे पर ले गया और जबरन संबंध बनाए। शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग वहां पहुंच ग गए।

अगले दिन जब पीड़ि‍ता ने इसकी शिकायत करनी चाही तो रास्ते में जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली में जाने पर भी सुनवाई नहीं हुई। पीड़ि‍ता ने कोर्ट की शरण ली। जहां  उसकी देर रात अमित कशयप निवासी खेड़ा न्याल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है