दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

0
595

हरिद्वार, मानसिक रूप से कमजोर किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को रानीपुर थाना कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता का मेडिकल भी कराया गया है।

रानीपुर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि, “रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की भेल से सटी बस्ती में मानसिक रूप से कमजोर किशोरी के साथ बीते सोमवार को पड़ोस में रहने वाले युवक ने दुष्कर्म किया था।”

शुक्रवार रात किशोरी ने परिजनों को आपबीती बताई थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने रात में ही आरोपी किशन निवासी स्योहारा बिजनौर उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था तथा आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई थी।