दुर्लभ गाय कौतूहल बनी, लोगों ने किए दर्शन की वजह

0
578

ऋषिकेश। देश मे चमत्कार को नमस्कार की लम्बी परम्परा रही है। कुछ ऐसा ही नजारा तीर्थनगरी मे भी देखने को मिला। सोलापुर महाराष्ट्र के राधे कृष्ण गौशाला से देवी देवताओं के प्रतिमाओं से सुसज्जित रथनुमा वाहन मे लोगों ने एक गाय को को देखा तो दंग रह गए।
यह गाय कोई आम गाय नहीं थी, बल्कि कुदरत के चमत्कार की जीती-जागती मिसाल है, जिसे हर कोई देख दंग था। सामान्यतः गाय के चार पैर और चार थन होते हैं, लेकिन इस दुर्लभ गाय के छह पैर और छह थन हैं। इसके अलावा इसके सींघ के स्थान की आकृति शिवलिंग की तरह बनी हुई थी, जिसे देख लोग दंग रह गए और देखते ही देखते करोड़ों हिंदुओं की आस्था का प्रतीक माने जाने वाली गऊ माता के प्रति श्रद्धा का भाव उमड़ने लगा। कुछ ने विलक्षण सी दिखने वाली गऊ को चारा खिलाया, तो कुछ ने बकायदा उसके पैर छूकर आर्शीवाद लिया। दुर्लभ दिखने वाली गऊ के बारे में पूछे जाने पर राधे कृष्ण गौशाला के महारथी गोस्वामी ने बताया कि गौशाला द्वारा तैयार किए गए वाहन मे वह पूरा देश भ्रमण कर रहे हैं। उत्तराखंड में भी गऊ भक्तों द्वारा बेहद भक्ति भाव से इस दुर्लभ गऊ के दर्शन कर आर्शीवाद लिया गया है।