मार्च के आखिरी सप्ताह में बिजली दरों पर होगा फैसला

0
571

देहरादून। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (यूईआरसी) बिजली दरों में 15 फीसद वृद्धि के प्रस्ताव पर फैसला करेगा। तीनों निगमों द्वारा प्रस्तुत किए गए टैरिफ के प्रस्ताव के अनुसार इतनी वृद्धि बैठ रही है। हालांकि अभी यूईआरसी तीनों निगमों के प्रस्ताव का अध्ययन, गणना, जनसुनवाई आदि करेगा, जिसके बाद मार्च के आखिरी सप्ताह में बिजली दरों पर फैसला होगा।

वर्ष 2018-19 के लिए टैरिफ में वृद्धि को उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने 13.5 फीसद, उत्तराखंड जल विद्युत निगम (यूजेवीएनएल) ने आठ फीसद, पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) ने पांच फीसद वृद्धि का प्रस्ताव दिया है। दरअसल यूपीसीएल का वार्षिक राजस्व करीब साढ़े छह हजार करोड़ रुपये है तो अन्य दोनों निगमों का वार्षिक राजस्व काफी कम है। इसलिए तीनों निगमों के प्रस्ताव के अनुसार कुल वृद्धि 15 फीसद की बैठ रही है। हालांकि अभी तक प्रस्ताव को यूईआरसी ने सुनवाई के लिए स्वीकार नहीं किया है। क्योंकि इसमें कुछ कमियां रह गई हैं, जिसमें सुधार के लिए तीनों निगम प्रबंधन को निर्देशित किया गया है। 14 दिसम्बर तक कमियां दूर कर प्रस्ताव दाखिल करने होंगे।