रवीना टंडन की फिल्म के टीवी टेलीकास्ट पर सेंसर ने लगाई रोक

0
619

इस साल जुलाई में रिलीज हुई रवीना टंडन की फिल्म ‘शब’ के टेलीविजन टेलीकास्ट पर सेंसर ने रोक लगा दी है। मिली जानकारी के अनुसार, इसके बोल्ड कटेंट को देखते हुए सेंसर बोर्ड ने ये फैसला किया है। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के कटेंट को टीवी के पारिवारिक दर्शकों की संवेदनाओं के अनुरुप नहीं माना है और इसे टीवी टेलीकास्ट के लिए सार्टिफिकेट देने से मना कर दिया है।

14 जुलाई को जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तो भी सेंसर ने इसे ए सार्टिफिकेट दिया था। बाक्स आफिस पर ये फिल्म नाकाम साबित हुई थी। इस फिल्म में रवीना ने अपनी उम्र से छोटे एक्टर के साथ रोमांस किया था और दोनों के कई हाट सीन थे। ये फिल्म विवाहोत्तर संबंध और समलैंगिकता के विषयों से जु़ड़ी हुई थी।

फिल्म के निर्माता शीतल प्रसाद ने सेंसर बोर्ड के फैसले को अफसोसजनक बताया है और कहा है कि पहलाज निहलानी के बाद हम उम्मीद कर रहे थे कि सेंसर फिल्म निर्माताओं के हित में सोचेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। शीतल प्रसाद ने सेंसर बोर्ड के फैसले के खिलाफ अदालत जाने के भी संकेत दिए हैं।