बीजेपी पर जमकर बरसे हरीश रावत

0
832

मुख्यमंत्री हरीश रावत  प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस को लाने के लिए पूरी तरह से जुट गए है। खुद ही जनता के बीच जाकर प्रत्याशियों को जिताने की अपील कर रहे है। इसके लिए वो हर विधान सभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ नुकड़ सभाये कर रहे हैं। प्रदेश में कांग्रेस की तरफ से चुनाव प्रचार की कमान खुद मुख्यमंत्री हरीश रावत ने संभाल रखी है। हरीश रावत प्रदेश भर में जाकर जनसभाओं को संबोधित कर रहे है। ऋषिकेश में कांग्रेस के प्रत्याशी राजपाल खरोला के पक्ष में मतदान करने की अपील को लेकर मुख्यमंत्री हरीश रावत ऋषिकेश पहुचे जहां उन्होंने विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने ऋषिकेश में जनता से कांग्रेस प्रत्याशी राजपाल खरोला को भी जीताने की अपील की , हरीश रावत ने कहा कि पूरे प्रदेश में जनता का कांग्रेस को बहुत समर्थन देखने को मिल रहा है ,और इस बार कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार प्रदेश में बनायेगी और भाजपा को कड़ी मात देगी। रावत ने कहा कि जनता जानती है उनके कार्यकाल में कितने कार्य हुए है भाजपा ने सिर्फ उत्तराखंड में जनता के साथ मजाक किया है सिर्फ जुमले पर वोट मांग कर जनता को गुमराह कर रहे है भाजपा वाले।