‘पोस्टर ब्वॉयज’ और ‘डैडी’ का पहला वीकेंड कमजोर

0
1285

पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई दोनों बड़ी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर दयनीय स्थिति कायम है। देओल भाइयों सनी और बॉबी की प्रमुख भूमिकाओं वाली श्रेयस तलपड़े निर्देशित फिल्म ‘पोस्टर ब्वायज’ और इसके साथ रिलीज हुई अर्जुन रामपाल की फिल्म ‘डैडी’ ने पहले तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कारोबार नहीं किया।

लगभग 26 करोड़ के बजट से बनी ‘पोस्टर ब्वायज’ रिलीज के पहले ही दिन निराशाजनक कारोबार के साथ शुरू हुई थी, जब इसने पहले दिन महज 1.80 करोड़ का कारोबार किया था। दूसरे दिन इसकी स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ और शनिवार को फिल्म का कारोबार 2.50 करोड़ के लगभग रहा और रविवार को ये तीन करोड़ के आसपास रहा और इस तरह से पहले तीन दिनों में फिल्म का कारोबार 7.50 तक जा पहुंचा।

दूसरी ओर मुंबई के अंडरवर्ल्ड सरगना रहे अरुण गवली की जिंदगी पर बनी अर्जुन रामपाल की फिल्म ‘डैडी’ का हाल और ज्यादा बुरा रहा। इस फिल्म ने पहले दिन दो करोड़ के लगभग का कारोबार किया था, लेकिन शनिवार और रविवार को इसकी कमाई में गिरावट रही और तीन दिनों बाद इसका कुल कारोबार 4.50 करोड़ रहा, जबकि फिल्म का बजट 20 करोड़ रहा।

फिल्मी कारोबार के जानकार पहले वीकेंड के बाद दोनों ही फिल्मों को साल की फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर चुके हैं। आने वाले दिनों में इन दोनों में से किसी फिल्म से कोई उम्मीद नहीं रही है।