शाहरुख हुए मायूस

0
633

4 अगस्त को रिलीज हुई ‘जब हैरी मीटस सेजल’ के बाक्स आफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन के बाद शाहरुख खान जहां आनंद एल राय की नई फिल्म की शूटिंग शुरु करने जा रहे हैं, वहीं हाल ही में एक और खबर आई थी कि शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिल्ली ने इन दिनों साउथ में तहलका मचा रही तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा के हिंदी रिमेक राइटस खरीदे हैं।

‘विक्रम वेधा’ में आर माधवन के साथ साउथ के दिग्गज सितारे विजय सेतुपति ने काम किया है। अंडरवर्ल्ड और पुलिस अधिकारी के रिश्तों पर बनी इस फिल्म को बाक्स आफिस पर बड़ी कामयाबी मिली है। अब इस फिल्म के रीमेकिंग राइटस को लेकर एक और खबर आ रही है, जिसमें ‘विक्रम वेधा’ का निर्माण करने वाली कंपनी ने रीमेकिंग राइटस बेचने की खबर का खंडन कर दिया है।

इसके रीमेकिंग राइटस खरीदने की होड़ में शाहरुख से पहले अक्षय कुमार, अजय देवगन, संजय दत्त और सलमान खान भी शामिल रहे हैं। विक्रम वेधा का निर्माण करने वाली कंपनी वाई नाट प्रोडक्शन की ओर से सोशल मीडिया पर खबर दी गई है कि कंपनी ही इसे हिंदी में रीमेक करने पर विचार कर रही है और किसी को राइटस नहीं बेचे गए हैं। कंपनी का कहना है कि वे जल्दी ही इस बाबत अधिकारिक घोषणा करेंगे। देखने वाली बात होगी कि इन सभी सितारों में से किसे कंपनी रीमेक में कास्ट करेगी।