कार्यालय में ही छलकते हैं जाम

0
725

रुद्रपुर के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में जमकर जाम छलकते हैं, और कार्यों के एवज में उपहार के तौर पर अधिकारियों को शराब को बोतल पेश की जाती है, जी हां औचक निरीक्षण के दौरान सामने आयी इस हकीकत से अधिकारी भी हैरान थे, डीएम को लगातार रजिस्ट्रार कार्यलाय से भ्रष्टाचार की शिकायत मिल रही थी, जिसके निरीक्षण के दौरान भ्रष्टाचार की तो किसी ने शिकायत नीं की मगर अलमारी और सब रजिस्ट्रार के केबिन में शराब की बोतल का मिलना और मादक पदार्थों का मिलना ही इस ओर संकेत करता है कि कार्यालय में क्या चल रहा है।

p2

डीएम के आदेश पर एसडीएम रोहित मीणा ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान उन्हें सब रजिस्टार शिव प्रसाद पांडेय के कार्यालय की एक अलमारी से पान मसाला, धुम्रपान की सामग्री सहित शराब की बोतल भी बरामद की।

एसडीएम प्राइवेट वाहन में अचानक सब रजिस्टार कार्यालय पहुंचे और छापामार कार्रवाई की। जांच में एसडीएम को सब रजिस्टार शिव प्रसाद पांडेय के कार्यालय से अलमारी में शराब की बोतल मिली, कार्यवाही के दौरान एसडीएम ने बताया कि कार्यालय में रजिस्ट्री के साथ ही अन्य कार्यो के नाम पर रिश्वत की शिकायत मिल रही थी, लेकिन मौके पर ऐसी पुष्टि नहीं हो पाई है।