सैनिटरी नैपकिन के विषय में रेखा आर्य ने अरुण जेटली को लिखा पत्र

0
845

सैनिटरी नैपकिन पर किसी तरह का कर नहीं लगना चाहिए और राज्य में इसको बढ़ावा दिया जाना चाहिए, लिहाजा उत्तराखंड की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से सैनिटरी नैपकिन को टैक्स के दायरे से बाहर रखने की मांग की है।

इसके लिए राज्य की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने वित्त मंत्री को एक खत लिखा है। जिसमें रेखा आर्य ने केंद्रीय वित्त मंत्री के सामने राज्य की कठिन परिस्थितयों का हवाला दिया है।

रेखा ने अपने खत में केंद्रीय वित्त मंत्री से कहा है कि राज्य में ज्यादातर महिलाएं धनाभाव में जीती हैं और उन्हें सैनिटरी नैपकिन के लिये पैसे असानी से प्राप्त नहीं होते, इस के ऊपर सैनिटरी नैपकिन पर टैक्स इन्हें अाम महिलाअों की पहुँच से दूर कर देता है जिस की वजह से उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिये सैनिटरी नैपकिनस को टैक्स के दायरें से बाहर रखना चाहिये, जिससे पहाड़ की महिलांए इसका ज्यादा इस्तेमाल आसानी से कर सकेंगी।