वरुण धवन की नई फिल्म की रिलीज डेट बदली

0
634

शुजीत सरकार के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म अक्तूबर की रिलीज डेट बदल गई है। पहले ये फिल्म अगले साल जून में रिलीज होनी थी, लेकिन अब इसकी नई तारीख 13 अप्रैल कर दी गई है।

वरुण पहली बार शुजीत की फिल्म में काम कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग का एक शेड्यूल हो चुका है और दूसरा शेड्यूल नवंबर में शुरु होने जा रहा है। इस सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म में अभी तक वरुण की हीरोइन का नाम तय नहीं है। इस रेस में तापसी पन्नू, कीर्ति सेनन और निधि अग्रवाल के नाम सबसे आगे बताए जा रहे हैं। इन तीनों में भी निधि का नाम सबसे आगे चल रहा है।

फिल्म की टीम का कहना है कि दिसंबर तक ये नाम तय हो जाएगा। दिलचस्प बात ये भी है कि इसी दिन कंगना की रानी लक्ष्मीबाई पर बन रही फिल्म मणिमर्णिका भी रिलीज होने जा रही है। कंगना की फिल्म की 80 प्रतिश्त शूटिंग हो चुकी है और आखिरी शेड्यूल हैदराबाद में दिसंबर में होना है।