रेमो डिसूजा की वजह से ‘बची’ अक्षय कुमार की फिल्म

0
567

11 अगस्त को रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ को ऑनलाइन लीक किए जाने का मामला कंट्रोल में आ गया है। फिल्म के निर्माण में अक्षय की पार्टनर कंपनी क्रीअर्ज की हेड प्रेरणा अरोड़ा ने मुंबई पुलिस की साइबर ब्रांच का हवाला देते हुए बताया कि मामला अब नियंत्रण में है और फिल्म को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

दो दिन पहले फिल्म के ऑनलाइन लीक होने की खबर से हड़कंप मच गया था। अक्षय कुमार की ओर से फौरन मामला साइबर क्राइम ब्रांच में दर्ज कराया गया। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, जिसके पास से पैनड्राइव में फिल्म की कॉपी बरामद हुई थी। अक्षय कुमार इसके लिए कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा को क्रेडिट देते हैं, जिनको सबसे पहले फिल्म के लीक होने की खबर मिली, उन्होंने ही तुरंत अक्षय कुमार की टीम को इसके लिए आगाह किया।

रेमो कहते हैं कि, ‘पाइरेसी से हम सबका नुकसान होता है, इसलिए हम सबको मिलकर काम करना होगा।’ मामला संभल जाने के बाद कल देर शाम अक्षय कुमार की ओर से भी अपने चाहने वालों के नाम एक संदेश रिलीज किया गया, जिसमें अक्षय ने इस वारदात का हवाला देते हुए सबसे पाइरेसी से दूर रहने की अपील की और इस लड़ाई में सबसे सहयोग मांगा। 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही ये फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को समर्पित की गई है। फिल्म में अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, सुधीर पांडे और अनुपम खेर मुख्य भूमिकाओं में हैं।