मालसी डिअर पार्क की शोभा बढ़ायेंगे गुलदार के दो शावक

0
709

ऋषिकेश वन विभाग ने गुलदार के दो शावकों को पकड़ा। ऋषिकेश वन विभाग को सूचना मिली कि टीएचडीसी आवासीय कॉलोनी स्थित गोदाम में बंदर कुछ जंगली जानवरों के पीछे पड़े हैं। सूचना पर रेंजर गंगासागर नोटियाल वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने गुलदार के दो नन्हें शावकों को देखा। 

उन्होंने शावकों को पकड़कर पिंजरे में कैद किया। रेंजर गंगासागर नोटियाल ने बताया की नन्हें शावकों की उम्र करीब एक माह की है। तथा एक नर और दूसरा मादा है। उन्होंने बताया कि वह उन्हें देहरादून स्थित मालसी डिअर पार्क में छोड़ दिये गये हैं। आपको बता दे की अभी तक शावकों की माँ वन विभाग की पकड़ में नहीं आया जिससे लोगो में दहशत का माहौल है।