मकान पर पुश्ता गिरा, पाँच घायल

0
672

आज सुबह देहरादून में कुछ ही घंटो की मूसलाधार बारिश ने राजपुर थाना के सुमन नगर, रस्तोगी गली, में बचन लाल के मकान में किराए पर रहने वाले परिवार के लोग, जिसमें दो महिलाएं तीन बच्चे निवास करते थे। उनके मकान के पीछे की दीवार का पुश्ता उनके छत पर गिर गया, जिसमे उसमें रहने वाले नवीन, अमन, निर्मला, आशा पत्नी बचन सिंह अौर श्रीमती प्रीती घायल हो गए थे।

WhatsApp Image 2017-06-20 at 12.45.31

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने उन्हें निकाल कर उपचार के लिये दून चिकित्सालय भेजा, जिनका अभी उपचार चल रहा है।