टिकट घोषणा के साथ ही कांग्रेस की कलह सड़कों पर उतरी

0
968

रविवार को देहरादून में धूप खिली थी शहर छुट्टी के दिन का लुत्फ़ उठा रहा था लेकिन राज्य के कांग्रेसी नेताओं की धड़कने बड़ी हुई थी। दोपहर होते होते राजनीतिक पारा बड़ता चला गया। दिल्ली मे कांग्रेस मुख्यालय से टिकट की लिस्ट जारी होते ही देहरादून में कांग्रेस दफ़्तर पर बवाल हो गया। पार्टी ने 63 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी जिसमें मुख्यमंत्री हरीश रावत किच्छा और हरिद्वार ग्रामीण सीट से और प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय सहसपुर से लड़ेंगे। सहसपुर सीट पर पिछली बार कांग्रेसी टिकट पर चुनाव लड़े प्रदेश महासचिव आर्येंद्र शर्मा टिकट के दावेदार थे। लंबे समय से वो क्षेत्र में सक्रिय थे और चुनावों की तैयारी में लगे थे। लिस्ट में उनका नाम न होने की ख़बर मिलते ही उनके समर्थकों ने प्रदेश पार्टी कार्यालय को निशाना बनाया। शर्मा समर्थकों ने वहाँ जमकर नारेबाजी और तोड़ फोड़ की। वहीं शर्मा ने कहा कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और 25 तारीख़ को अपना नोमिनेशन करेंगे।

IMG_7986

कुछ ही समय में अन्य नेताओं जिनके टिकट कटे उनके समर्थक भी पार्टी कार्यालय पहुँचे और जमकर हंगामा किया। पार्टी के लिये ये नेता आने वाले दिनों में परेशानी का सबबों बन सकते हैं