ऋषि कपूर एक बार फिर हुए ट्रोल

0
542

बॉलीवुड कलाकार ऋषि कपूर एक बार फिर ट्विटर पर जामा मस्जिद में नमाज की फोटो डालने पर ट्रोल किए गए हैं। ऋषि कपूर चांदनी चौक पर अपनी आने वाली फिल्म ‘राजमा चावल’ की शूटिंग से समय निकालकर जामा मस्जिद पहुंचे।

यहां पर उन्होंने ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की नमाज अता करने पहुंचे लोगों को इस पर्व की बधाई दी और खुद भी वहां पर प्राथना की। जिसके बाद उन्होंने नमाज अदा कर रहे लोगों की फोटो को टि्वटर पर शेयर किया, जिसपर ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल किया। एक ने उन्हें पाकिस्तान आने तक का बुलावा दे दिया। वहीं दूसरी ओर एक ट्रोलर ने उन्हे यह तक कह डाला कि सर कश्मीर पाकिस्तान का है यह आइडिया वहां जरूर सुनाना तालियां बजेंगी।

उल्लेखनीय हो कि फिल्म राजमा चावल का निर्देशन लीना यादव कर रही हैं। लीना यादव ने फिल्म ‘पॉर्च्ड’ का भी निर्देशन किया था।