भारतीय वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर के पद पर तैनात है ऋषिकेश की अदिति

0
690

देवभूमि की बेटियां भी बेटों से कम नहीं। जब बात देश सेवा की हो तो बेटियां भी बेटों की तरह फौजी बनने में गर्व महसूस करती हैं। जोश, जज्बा और जुनून ही है कि उत्तराखंड की एक और बेटी अब भारतीय वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर बन गई है। ऋषिकेश की रहने वाली अदिति राय ने यह मुकाम हासिल कर दिखाया।

तीनों सेनाओं में महिलाओं के लिए स्थायी कमीशन की राह खोलने वाली दून की विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) अनुपमा जोशी के बाद अब 27 वर्षीय अदिति राय भी वायु सेना का गौरव बन गई हैं। अदिति के पिता गुलशन राय, ऋषिकेश में कपड़े के व्यापारी हैं। गुलशन ने बताया कि पांच जुलाई को अदिति को प्रोन्नति की सूचना मिली थी।

अदिति इंटरमीडियट तक की शिक्षा ऋषिकेश में ही हासिल की। इसके बाद चंडीगढ़ के इंडो ग्लोबल कॉलेज से कंप्यूटर इंजीनियङ्क्षरग में बीटेक पास किया। गुलशन बताते हैं कि, ‘बचपन से ही उसे फौजी अनुशासन और वर्दी लुभाती थी। होनहार थी ही। इंटरमीडियट परीक्षा में वह शहर की टॉपर भी थी।’

वर्ष 2011 में उसने भारतीय वायु सेना में कमीशन लिया। अभी वह पठानकोट में तैनात हैं। अदिति की छोटी बहन पांशुला कानून की पढ़ाई कर रही है। बेटी की सफलता से उत्साहित मां वंदना राय कहती हैं, ‘लोगों को यह समझना होगा बेटियां बेटों से किसी मायने में कम नहीं होती। अदिति ने भी साबित कर दिया है।’