अब बदलेगी हर्बल गार्डन की तस्वीर

0
747

ऋषिकेश, आयुर्वेद और वन संपदा के लिए किसी समय में अपनी अलग पहचान रखने वाला सुशीला तिवारी हर्बल गार्डन बहुत समय से विभागीय उदासीनता के चलते उजाड़ हो चला था, लेकिन अब इस हर्बल गार्डन की तस्वीर बदलने वाली है, जिसका सीधा फायदा ऋषिकेश के आम लोगों को मिलने जा रहा है।

WhatsApp Image 2018-02-03 at 09.51.49 (1)

अंतर्राष्ट्रीय योग नगरी के रूप में अपनी पहचान बना चुका ऋषिकेश अब मॉर्निंग वाक करने वालों के लिए एक सौगात देने जा रहा है। ऋषिकेश में अब प्रदेश का पहला एक्युप्रेशर पार्क तैयार किया जा रहा है। यहां आने वाले लोग 250 मीटर लंबे विशेष ट्रैक पर सैर तो करेंगे ही, साथ ही उन्हें योग प्रशिक्षकों की टीम योग भी कराएगी। पार्क में हर्बल उत्पाद भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

नरेंद्रनगर वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी राहुल ने बताया कि, “हालांकि गुजरात और महाराष्ट्र समेत देश के कुछ राज्यों में इस तरह के पार्क हैं, लेकिन उत्तराखंड में यह अपनी तरह का पहला पार्क है। वन विभाग यह पार्क डॉ. सुशीला तिवारी हर्बल गार्डन से सटी वन विभाग की खाली भूमि पर पर विकसित कर रहा है।” 

डीएफओ ने बताया कि, “पार्क में 250 मीटर के ट्रैक पर खास तरह की टाइल्स लगाई जा रही है। इन टाइल्स पर सैर को आने वाले लोग नंगे पांव चलेंगे।” उन्होंने बताया कि पार्क के निर्माण पर 50 लाख रुपये खर्च होंगे।