पार्किंग स्थल बनके रह गया ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय

0
596

ऋषिकेश। अस्पताल सन्नाटा और पार्किंग पूरी तरह से गाड़ियों से गुलजार ऋषिकेश के राजकीय चिकित्सालय लंबे समये से चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा है। अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के कारण जहां रोगी नहीं आ रहे हैं, वहीं इस चिकित्सालय का पूरा परिसर गाड़ियों से अटा रहता है। अस्पताल की तस्वीर देख के कह सकते हैं कि चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा यह अस्पताल अब पार्किंग स्थल बनके रह गया है।

अस्पताल परिसर के आसपास बेतरतीब खड़े वाहनों से हालात इतने बदतर हो रहे हैं कि कई बार एंबुलेंस भी इनके बीच में फंस जाती है। कई बार वाहनों की संख्या इतनी ज्यादा हो जाती हैं कि अस्पताल के कर्मचारियों को अपने वाहन खड़ा करने के लिए भी जगह नहीं मिल पाती है। अस्पताल प्रशासन हर बार बैठक में इस बारे में चर्चा करता है, लेकिन होता कुछ भी नहीं। कांग्रेस के प्रदेश सचिव सनत शास्त्री का कहना है कि इस संबंध मे कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।