तीर्थ नगरी के अधिकतर एटीएम की सुरक्षा भगवान भरोसे

0
713

ऋषिकेश। पुलिस की कड़ी चेतावनी के बावजूद भी रात के अंधेरे में धर्म नगरी में राम भरोसे है एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था। तीर्थ नगरी के अधिकांश एटीएम बिना गार्ड के चल रहे हैं जिससे उनकी सुरक्षा के साथ उपभोक्ताओं की सुरक्षा पर भी लगातार खतरा मंडरा रहा है।

शहर में अधिकांश छोटे, मंझोले बैंकों के साथ राष्ट्रीय बेंक भी खुले तौर पर रिजर्व बेंक की गाइड लाइन की अवमानना कर रहे हैं। इनमें रात्रि के समय गार्डो की कोई व्यवस्था न होने से चोरों और लुटेरों को सेंधमारी का खुला निमंत्रण दिया जा रहा है।
अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धामिँक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश मे बैंकों की एटीएम सेवाए बिना सुरक्षा गार्ड के इस तरह संचालित की जा रही हैं। जैसे मानों यहाँ राम राज आ गया हो। बीती रात पड़ताल करने पर बेकों की सुरक्षा में चूक की जो जानकारी सामने आई वो पुलिस प्रशासन के लिए भी खतरे की घंटी बजा रही है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी मंजू नाथ टी.सी का कहना था कि नगर के तमाम बैंक प्रबन्धकों को इस संम्बंध में चेतावनी दी जा चुकी है। उसके बावजूद भी नगर के अधिकांश बेंको में गार्ड की कोई तैनाती नही की गई है। इनमें मुख्य मार्गों पर लगे एटीएम के अलावा सुनसान इलाकों मे भी लगे एटीएम शामिल हैं ।
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक की रुलिंग में तमाम बेंकों को अपनी एटीएम सेवाओं मे चौबिस घंटे आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्टो में गार्ड की तैनाती के स्पष्ट निर्देश दिए गये हैं। हैरत अंगेज रूप से अधिकांश बैकों में उक्त आदेश की खुली तौर पर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जबकि कुछ वर्ष पूर्व यहाँ के देहरादून रोड़ के एक एटीएम पर सेंधमारी का दुसाहस चोरों द्वारा किया जा चुका है।