तीर्थ नगरी की समीक्षा आज चमकेगी “पोस्टर बॉयज” में

0
683
चित्रः कृष्णा रावत

शुक्रवार को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही पोस्टर बॉयस फिल्म में तीर्थ नगरी की समीक्षा भटनागर धूम मचाने जा रही हैं। ऋषिकेश पहुंची समीक्षा ने अपनी फिल्म रिलीज होने से पहले मां गंगा का आशीर्वाद लिया और अपनी फिल्मों की सफलता के लिए पूजा अर्चना की।

बॉबी देओल,सनी देओल और श्रेयस तलपड़े स्टारर पोस्टर बॉयज देशभर के अलग-अलग सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, कई टीवी धारावाहिकों से एक्टिंग की शुरुआत करने वाली तीर्थ नगरी ऋषिकेश निवासी समीक्षा भटनागर अब श्रेयस तलपड़े निर्देशक फिल्म पोस्टर बॉईज में लीड रोल में दिखेग,  जिसमें वह बॉबी देओल की पत्नी की भूमिका निभाती नजर आएंगे।

यह उनकी पहली फिल्म है, इससे पहले उन्होंने छोटे पर्दे पर वीरा,उत्तरण,देव महादेव समेत कई धारावाहिक में काम कर चुकी हैं। मीडिया से बात करते हुए समीक्षा ने बताया कि यह उनकी पहली फिल्म है और वह इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं।