ऋषिकेश, यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो नया साल 2018 मे ऋषिकेश पर्यटकों व नगरवासियों के लिए काफी बदल चुका होगा। इसके लिए हरिद्वार विकास प्राधिकरण सौंदर्यीकरण की दृष्टि से नई सौगात देने जा रहा है, जिस पर प्राधिकरण करोड़ों रुपये खर्च करने की तैयारी कर चुका है।
हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण के सचिव बंशीधर तिवारी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि, “प्राधिकरण ऋषिकेश मे पर्यटन को बढ़ाने के लिए नगर के तमाम पार्कों को आधुनिक बनाने के साथ ही एक विशाल कम्युनिटी सेंटर, चंद्रभागा में दीर्घकालीन योजना के अंतर्गत पार्किंग स्थल बनाने, नगर में जगह-जगह आधुनिक शौचालय व गली मोहल्लों में एलईडी लाइटों से चकाचौंध करने की योजना बना चुका है। इसके लिए सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद में एक दशक से प्रस्तावित बहुउद्देश्यीय कांप्लेक्स कम भूमिगत पार्किंग, योजना भी जल्द परवान चढ़ेगी। इसी के साथ त्रिवेणी घाट पर मल्टी स्टोरी पार्किंग, बनाए जाने की योजना भी प्रस्तावित है। त्रिवेणी घाट व नगर पालिका का निरीक्षण कर लिया गया है, पार्किंग निर्माण की संभावनाओं को भी तलाश चुका है।”
इसके अलावा नगर के गली मौहल्ले को भी चकाचक करने की योजना बना चुका है। इसके लिए सर्वे कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिसर में एक दशक से उसका बहुउद्देशीय काम्प्लेक्स कम भूमिगत पार्किंग योजना भी जल्द परवान चढ़ेगी। इसी के साथ त्रिवेणी घाट पर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाए जाने की योजना भी प्रस्तावित है, उन्होंने कहा कि त्रिवेणी घाट व नगरपालिका आंकलन कर लिया गया है। उनका कहना था कि नगर पालिका परिसर में प्रस्तावित बहुउद्देशीय काम्प्लेक्स की फाइल तैयार कर ली गई है, जो कि नए साल तक स्वीकृत हो जाएगी जिसके लिए संभावित बजट भी बना लिया गया है।
प्राधिकरण सचिव बंशीधर तिवारी का कहना था कि हरिद्वार विकास प्राधिकरण द्वारा ऋषिकेश के तहसील चौक नटराज चौक समेत त्रिवेणी घाट को भी विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नटराज चौक पर बने गोल चक्कर और तहसील चौक पर गोल चक्कर बनाया जाना प्रस्तावित है। यहां तक कि नगर में हाई मास्क लाइट भी आधुनिक तरीके से लगाई जाएगी। इसके लिए उन्होंने प्राधिकारी के अधिशासी अधिकारी महेंद्र यादव सहायक अभियंता आनंद सिंह मिश्रण को आवश्यक निर्देश दे दिए हैं साथ ही उनका कहना था कि ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध तरीके से किए जा रहे निर्माण कार्यों पर भी प्राधिकरण की पैनी नजर है जिन्हें धवस करने के लिए नोटिस जारी किए जा रहे हैं।