पहाड़ी दीपावली ईगाश बग्वाल के अवसर पर तीर्थनगरी में बिखरेंगे गढ़वाल की संस्कृति के रंग

ऋषिकेश, दिवाली के 11 दिन बाद आने वाली पहाड़ी दीपावली भगवान भगवान के अवसर पर गढ़ सेवा संस्थान ऋषिकेश के तत्वाधान में दो दिवसीय गढ़ रक्षक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पहाड़ की लोक संस्कृति के साथ साथ पहाड़ी परंपरा और व्यंजनों को भी परोसा जाएगा।

दो दिवसीय इस महोत्सव में उत्तराखंड के जाने-माने लोक कलाकार अपनी संगीत प्रस्तुति के द्वारा श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन करेंगे पहले दिन लोक गायक मंगलेश डंगवाल, पदम गुसांई, रेशमा शाह और उत्तराखंड के हास्य कलाकार कृष्णा बगोट के कार्यक्रम गढ़ महोत्सव में धूम मचाएंगे। दूसरे दिन  लोक गायक किशन महिपाल, गजेंद्र राणा, धूम सिंह रावत और संगीता ढौंडियाल अपनी प्रस्तुति देंगे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल शिरकत करेंगे और उत्तराखंड में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनाने वाले  विस्मृत नायकों को सम्मानित करेंगे सम्मानित होने वाले नायकों में निर्मला पवार उत्तरकाशी से, आशीष गौतम हरिद्वार से, डॉक्टर महेंद्र कुमार देहरादून से, विजय जड़धारी टिहरी से, कर्नल अजय कोठियाल उत्तरकाशी से, नरेंद्र ठाकुर बागेश्वर से, डॉ अनुज सिंघल धर्मावाला से सम्मानित होंगे