रिस्पना, बिंदाल का होगा कायाकल्प

0
638
रिस्पना और बिंदाल नदियों की सफाई की प्लानिंग का भविष्य अब तीन विभागों की रिपोर्ट तय करेगी। सफाई को लेकर एमडीडीए, इर्रिगेशन और नगर निगम की चार मेंबर्स की कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी तीन अप्रैल को अपनी रिपोर्ट मेयर विनोद चमोली को सौपेंगी।
मेयर विनोद चमोली ने रिवर डेवलपमेंट फ्रंट योजना को लेकर एमडीडीए और इरीगेशन के अधिकारियो के साथ मीटिंग की। इसमें रिस्पना और बिंदाल नदी की सफाई को लेकर चर्चा की गई है। मेयर चमोली ने कहा कि एमडीडीए और सिंचाई विभाग को पिछली सरकार ने 50 लाख रुपये सफाई के लिए दिए थे। बावजूद इसके दोनों नदियां गन्दगी के चपेट में है। उन्होंने इसकी समीक्षा करने के निर्देश दिए है। मेयर चमोली ने यह भी कहा कि जिन जगहों पर ज्यादा गन्दगी फैली है, उसके निवारण की योजना बनाई जाएगी। इसके लिए 25 लाख रूपये नगर निगम और इतनी ही धनराशि एमडीडीए की ओर से जारी की जाएगी, जिसमे दोनों नदियों का कायाकल्प हो सके।