दर्शकों पर भड़क रहे हैं ‘बैंक चोर’ रितेश

0
749

पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई यशराज की फिल्म बैंक चोर के बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर फिल्म के हीरो रितेश देशमुख ने फिल्म देखने वाले दर्शकों को दोषी करार दिया है। फिल्म के नतीजों को लेकर अपनी पहली प्रतिक्रिया में रितेश देशमुख ने कहा है कि हमने अपनी तरफ से एक एंटरटेनिंग फिल्म बनाई थी, अगर पब्लिक को हमारी फिल्म अच्छी नहीं लगी, तो इसके लिए हम बिल्कुल दोषी नहीं हैं।

उनका कहना है कि वे इसे परफेक्ट एंटरटेनर मानते हैं, जिसमें कोई कमी नहीं थी। रितेश का कहना है कि दर्शक अगर ऐसी फिल्मों को पसंद नहीं करते, तो ये हमारी समस्या नहीं हो सकती, ये उनका नुकसान है। उनका कहना है कि हमारी टीम को अपनी फिल्म पर गर्व है और रहेगा। ये रितेश देशमुख की हाल ही में रिलीज हुई उनकी तीसरी ऐसी फिल्म है, जिसे दर्शकों ने खारिज कर दिया।
बैंक चोर से पहले रितेश ने ‘बैंजो’ नाम से फिल्म बनाई थी, जिसमें वे सोलो हीरो थे और फिल्म सुपर फ्लॉप रही थी। इसके अलावा पुल्कित सम्राट के साथ रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘बंगिस्तान’ को भारत के यंगिस्तान ने खारिज कर दिया था। इसी बीच इंद्र कुमार की फिल्म ग्रेट ‘ग्रैंड मस्ती’ भी सुपर फ्लॉप रही थी, जिसमें रितेश देशमुख और विवेक दोनों थे।
मोहित सूरी की फिल्म ‘एक विलेन’ के बाद रिलीज हुई उनकी सारी फिल्में फ्लॉप रही हैं, जिनमें बैंक चोर का नाम अब जुड़ा है। रिलीज के पहले पांच दिनों में ये फिल्म पांच करोड़ का भी बिजनेस नहीं कर पाई, जबकि फिल्म का बजट ही 20 करोड़ से ज्यादा का बताया गया।