शिवम के साथ परिणय सूत्र में बंधी रिया

0
828

चर्चित अभिनेत्री रिया सेन पुणे में एक पारिवारिक समारोह में अपने दोस्त शिवम तिवारी के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। बंगाली परंपराओं के मुताबिक शादी की रस्में निभाई गईं। इस समारोह में परिवार के अलावा करीबी दोस्तों को ही बुलाया गया था। रिया की बहन रीमा सेन ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन की शादी के फोटो शेयर किए। फोटो में रिया के साथ रीमा और उनकी मां मुनमुन सेन भी नजर आ रही हैं।

रिया के साथ शिवम तिवारी के रिश्तों को लेकर बॉलीवुड में चर्चाएं हो रही थीं। इन चर्चाओं में ये भी कहा जा रहा था कि रिया गर्भवती हैं और यही कारण माना जा रहा है कि रिया के साथ शिवम तिवारी की शादी का फैसला आनन फानन में लिया गया। 90 के दशक में हिन्दी फिल्मों में काम कर चुकी रिया सेन अपने ग्लैमर अवतार के लिए चर्चित रहीं।

अमीषा पटेल के भाई अश्मित पटेल और जॉन अब्राहम के साथ उनके अफेयर भी चर्चा में रहे। इन दिनों रिया सेन बालाजी की वेब सीरीज ‘रागिनी एमएमएस 2’ में काम कर रही हैं। बॉलीवुड की कई हस्तियों ने रिया सेन को शादी की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।