देहरादून में सामने आये रोड रेज का मामला, जेडएसआई प्रमुख पर रॉड से हमले का प्रयास

0
813

भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (जेडएसआइ) की क्षेत्रीय प्रमुख डॉ. अर्चना बहुगुणा पर कुछ युवकों ने रॉड से हमले का प्रयास किया। इसके साथ ही उनके साथ अभद्रता भी की गई। डॉ. बहुगुणा की कार से आरोपियों की कार को हल्की टक्कर लगने पर ही कार सवार युवक भड़क उठे और उन पर रॉड तान दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जेडएसआइ की क्षेत्रीय प्रमुख डॉ. अर्चना बहुगुणा सोमवार शाम को कार से कौलागढ़ की तरफ से बेटी को ट्यूशन छोडऩे जा रही थीं। इसी दौरान सिनर्जी अस्पताल के पास राम विहार की गली में चढ़ाई के दौरान उनकी कार थोड़ा पीछे आ गई और उनकी कार से सटकर चल रही दूसरी कार से टकरा गई। डॉ. बहुगुणा के मुताबिक टक्कर बेहद मामूली थी और उन्होंने इस पर माफी भी मांगी, लेकिन कार सवार युवक उनके साथ गाली-गलौच करने लगे। जब उन्होंने समझाने का प्रयास किया तो कार सवार युवकों ने रॉड निकालकर उन पर तान दी। आरोप है कि युवकों ने यह कहकर धमकाने का प्रयास भी किया कि ‘तुम नहीं जानते कि हम लोग कौन हैं। हालांकि डॉ. अर्चना बहुगुणा के ड्राइवर ने मोबाइल से युवकों की तस्वीर खींची तो वे मुहं छिपाकर भाग खड़े हुए। बताया जा रहा है कि युवक आसपास के इलाके के ही थे। खबर लिखे जाने तक इस मामले की शिकायत पुलिस में नहीं की जा सकी थी।