रोडवेजकर्मी राज्य में करेंगे 13 को चक्का जाम

0
613

आगामी 13 अगस्त को प्रदेशभर की रोडवेज सेवा बंद रहेगी। परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने पूरी तरह से हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया है। इसे लेकर सीएम को चेतावनी भी दी है। कर्मचारियों का कहना है कि यदि मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है तो इस बार वे आरपार की लड़ाई करने से पीछे नहीं हटेंगे।

विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे परिवहन निगम के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारियों की मांग है कि लंबे समय से आउटसोर्स कर्मचारियों के रूप में काम कर रहे सैकड़ों वर्करों को विभागीय संविदाकर्मी घोषित किया जाए। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय महामंत्री रामचंद्र रतूड़ी ने बताया कि सरकार हर बार कर्मचारियों को आश्वासन का झुनझुना देती है, लेकिन कुछ खास असर नहीं दिखता। रतूड़ी ने ये भी बताया कि प्रदेश में परिवहन निगम लगातार घाटे में जा रहा है, लेकिन निगम कोई ध्यान नहीं दे रहा। राज्य सरकार पर निगम का 67 करोड़ रुपये बकाया है। सरकार अगर निगम को ये पैसा दे देती है तो सभी कर्मचारियों का भला हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि इस बार मांगों को लेकर सरकार ने सकारात्मक रुख नहीं अपनाया तो उग्र आंदोलन को हम बाध्य होंगे।