तो खुला कांग्रेस के नेता के कार्यालय में चोरी का राज़

0
802

15 तारीक को प्रातः कांग्रेसी नेता सूर्यकान्त धस्माना के ई.सी.रोड़ स्थित कार्यालय में घुसकर तीन अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर उनके दो नौकरों धर्मेन्द्र प्रसाद व उसके भाई को बाँधकर सूर्याकान्त धस्माना के दराज से बीस हजार रुपये तथा उनके नौकर के जेवरात लूटकर ले गये। दिन दहाड़े शहर के बीचों-बीच घटी इस घटना से हड़कम्प मच गया, इस पर एसएसपी के निर्देशन में एस.पी. सिटी व क्षेत्राधिकारी डालनवाला के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक डालनवाला के नेतृव्व में टीमों का गठन किया गया।

घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान आस-पास के कैमरे व लोगोM से की गई गहन पूछताछ से एक सफेद सैन्ट्रो से बदमाशों का भागना पाया गया। जिसके मालिक सूरज रावत, निवासी डाकरा कैन्ट, देहरादून का होना पाया गया। जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होने बताया कि उपोक्त वाहन OLX  के माध्यम से सुरेन्द्र नामक व्यक्ति को बेचा जा चुका है । जब उनसे सुरेन्द्र नामक व्यक्ति के घर की जानकारी की गई तो उनके द्वारा दिये गये पते पर सुरेन्द्र नामक व्यक्ति का रहना नही पाया गया ।

इसके उपरान्त पुलिस द्वारा मामूर मखबिर व सर्विलाइन्स के माध्यम से सुरेन्द्र को अमरोहा में रहना विदित हुआ वहाँ जाकर पुलिस टीम ने जानकारी की तो पता चला कि आजकल सुरेन्द्र कुछ बदमाशों के साथ रहकर संदिग्ध गतिविधियों को अनजाम दे रहा है तथा घटना में सेन्ट्रो कार का प्रयोग करता है । कल शाम मुखबिर खास की सूचना पर सुरेन्द्र उपरोक्त को कतीनपानी नेपाली फार्म के पास गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सेन्ट्रो कार व लूटे गये रुपयों में से अभियुक्त के हिस्से के 5000 रु0 बरामद हुये । पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह पहले सूर्यकान्त धस्मानाके यहाँ प्लम्बर का काम करता था।  जकल आर्थिक रुप से परेशान चल रहा था तो आरिफ उर्फ मस्तकीम निवासी बिजनौर, फईम तथा मिनुत  के साथ मिलकर धस्माना जी के यहाँ लूट का प्लान बनाया । घटना के दिन तीनों के साथ मिलकर धस्माना के यहाँ लूट का प्लान बनाया । घटना के दिन लूट में 20,000 रुपये, एक चैन, दो  अंगुठी, एक जोड़ी टाँप्स, एक मांगटीका व चांदी का सिक्का मिला था, जिसमें  हिस्से में आठ हजार रुपये व एक चांदी का सिक्का आया था।