‘आल द बेस्ट’ का सिक्वल बनाएंगे रोहित शेट्टी

0
514

बाक्स आफिस पर सफलता का परचम लहराने वाली फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ के निर्देशक रोहित शेट्टी की अगली फिल्म के बारे में नई नई खबरें मिल रही हैं। ‘गोलमाल अगेन’ रिलीज होने से पहले रोहित शेट्टी को लेकर एक ही खबर थी कि इस फिल्म के बाद वे रणबीर सिंह को लेकर एक एक्शन पैक फिल्म शुरु करने जा रहे हैं।

‘गोलमाल अगेन’ के रिलीज होने के तुरंत बाद रोहित शेट्टी ने संकेत दिया कि ‘गोलमाल’ की पांचवी कड़ी जल्दी शुरु होगा, लेकिन उनकी टीम ने साफ किया कि ‘गोलमाल 5’ पर रणबीर वाली फिल्म पूरी होने के बाद ही काम शुरु होगा। रणबीर सिंह वाली फिल्म अगले साल जनवरी-फरवरी में शुरु होगी और 2018 के अंत तक पूरी होगी।

इसी बीच रोहित शेट्टी पर ‘सिंहम’ की तीसरी कड़ी बनाने का भी दबाव है और खबर मिल रही है कि वे ‘आल द बेस्ट’ की सिक्वल भी बनाएंगे, जो 2019 में बनेगी। ‘आल द बेस्ट’ में अजय देवगन के साथ संजय दत्त और फरदीन खान थे। सिक्वल में अजय और संजय रहेंगे, फरदीन की जगह किसी और को कास्ट किया जाएगा।