राष्ट्रपति के देहरादून दौरें का रूट प्लान

0
651

राष्ट्रपति के देहरादून के कल कार्यक्रम के दौरान जीटीसी से आशियाना तक आवागमन के दौरान विभिन्न स्थानों पर यातायात रोका जा सकता है, परिस्थितियों के अनुसार अल्पसमय के लिये निम्नलिखित रूटों पर यातायात को डायवर्ट किया जायेगा:-

1. इन्दरबाबा मार्ग से कैनाल रोड की ओर।
2. गे्रट वैल्यू तिराहा से कैनाल रोड की ओर।
3. दिलाराम से कैन्ट की ओर जाने वाला यातायात कालीदास मार्ग से पथरिया पीर होते हुए बिन्दाल की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
4. कैन्ट से पोस्ट आफिस की ओर जाने वाले यातायात को डाकरा से सर्किट हाउस से राजपुर रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
5. सिमेंट, गैस, तेल आदि के व अन्य सभी भारी वाहनों का प्रवेश वीआईपी रूट पर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
6. वीआईपी रूट पर पड़ने वाले सभी स्कूलों द्वारा अपने स्कूल के छात्र-छात्राओं/अभिभावकों एवं अध्यापक व अन्य स्टाफ के वाहनों को अपने स्कूल परिसर के अन्दर पार्क करायेगें।
7. स्थानीय निवासियों से अनुरोध है कि अपने वाहनों को सार्वजनिक स्थान पर पार्क न करें।
8. चकराता रोड से जीटीसी की ओर जाने वाला यातायात बिन्दाल से किशननगर चैक होते हुए कौलागढ की ओर से भेजा जायेगा।
9. वीआईपी कार्यक्रम के दौरान आई0एस0बी0टी0, विकासनगर, लालतप्पड, ऋषिकेश की ओर से सभी प्रकार के भारी वाहन देहरादून एवं कन्टेजेन्सी रूट पर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
10. अनारवाला, सर्किट हाउस चैकी की ओर से आने वाले यातायात को वीआईपी कार्यक्रम के दौरान अल्पसमय के लिये न्यू सीएम आवास तिराहे से पहले रोक दिया जायेगा।
11. कौलागढ़ से कैन्ट क्षेत्र की ओर आने वाले यातायात को पोस्ट आॅफिस तिराहे पर अल्पसमय के लिये रोक दिया जायेगा।

आपातकालीन यातायात डायवर्ट व्यवस्था:
• वीवीआईपी के जौलीग्रान्ट से प्रस्थान पर भानियावाला से कोई भी भारी वाहन जौलीग्रान्ट की ओर नही भेजा जायेगा, सभी भारी वाहनों को हरिद्वार की ओर भेजा जायेगा ।
• ऋषिकेश से जौलीग्रान्ट की ओर आने वाले यातायात को जौलीग्रान्ट तिराहे से 500 मीटर पहले 20 मिनट पूर्व ही रोक दिया जायेगा ।
• आईएसबीटी से हरिद्वार की ओर आने वाले समस्त भारी वाहनों को कारगी चौक एवं मोथरोवाला चौक से दुधली रोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
• रिंग रोड़ से होकर जोगीवाला चौक की ओर आने वाले समस्त भारी वाहनों को लाडपुर तिराहे से रायपुर /थानों / रानीपोखरी की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
• हरिद्वार से देहरादून की ओर आने वाले समस्त भारी वाहनों को नेपाली फार्म या लालतप्पड़ में रोक दिया जायेगा ।
• देहरादून शहर क्षेत्र की ओर से डिपार्टमेन्टल स्टोर / नेहरु कालोनी तिराहे से रिस्पना पुल / हरिद्वार की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों को पुलिया नम्बर 6 से होकर लाडपुर / रायपुर की ओर भेजा जायेगा ।
• डोईवाला चौक पर समस्त वाहनों को दुधली मोथरोवाला चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
VIP कार्यक्रम के दौरान आईएसबीटी, विकासनगर, लालतप्पड़, ऋषिकेश की ओर से सभी प्रकार के भारी वाहन देहरादून व कंटीजेंसी रूटों पर पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे।

बैरियर प्वाईंट –

1- दून स्कूल तिराहा
2- कैम्ब्रियन हाल स्कूल
3- जीटीसी आउट गेट
4- आकाशगंगा तिराहा
5- कैन्टोनमेंट तिराहा
6- सीएसडी तिराहा
7- बीजापुर गेस्ट हाउस तिराहा
8- एनेक्सी तिराहा
9- चीढबाग तिराहा
10- विजय कालोनी पुल
11- विजय कालोनी कट
12- कालीमाता मन्दिर
13- केन्द्रीय विद्यालय के सामने कालोनी कट में
14- एनसीआर बिल्डिंग के पास
15- सर्वे आॅफ इण्डिया गेट
16- कालीदास तिराहा
17- कम्यूनिटी हाल तिराहे से पहले
18- सर्वे आफ इण्डिया गेट राजपुर रोड
19- दिलाराम चौक
20- ग्रेट वैल्यू तिराहा
21- आरटीओ कट
22- पुरानी चुंगी
23- एनआईवीएच गेट
24- आशियाना मेन गेट के उपर
25- आशियाना उत्तरी बाउण्ड्री जाखन
26- इन्दरबाबा मार्ग।

कार्यक्रम के दौरान असुविधा से बचने के लिये यथासम्भव वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करे, चैपहिया वाहनों के प्रयोग से बचे, दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर नीचे दिये नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है-
क्षेत्राधिकारी यातायात – 9411122220
निरीक्षक यातायात प्रथम – 9634440348
निरीक्षक यातायात तृतीय – 8979262709