धनतेरस-दीपावली के लिये देहरादून की सड़कों पर ये होगा बदलाव

0
649

धनतेरस-दीपावली के मौके पर देहरादून में लोगों को ट्रैपिक जाम से निजात दिलाने के लिये ुलिस विभाग ने कमर कस ली है।इसके लिये बकायदा ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है।

  • डायवर्ट प्वाईंटः- निम्नलिखित स्थानों से ट्रैफिक का दबाव अत्यधिक होने की स्थिति में यातायात डायवर्ट किया जायेगा:-
  • पल्टन बाजार, धामावाला बाजार, मच्छी बाजार, पीपलमण्डी सभी प्रकार के वाहनों के लिये पूर्ण रूप से जीरो जोन रहेगा। केवल पैदल यात्री ही प्रवेश कर सकेगें।
  • मसूरी डायवर्जन, दिलाराम बाजार व राजपुर रोड़ पर ट्रैफिक का दबाव अधिक होने की स्थिति मे मसूरी से आने वाले ट्रैफिक को राजपुर रोड़ न भेजकर सहस्त्रधारा रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
  • यूकेलिप्टस चौक, घण्टाघर क्षेत्र मे दबाव अधिक होने की स्थिति में राजपुर रोड से घण्टाघर की तरफ आने वाला यातायात बेनी बाजार, सर्वे चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
  • कर्जन रोड तिराहा, सर्वे चौक पर ट्रैफिक का दबाव अधिक होने की स्थिति में रायपुर से आने वाले ट्रैफिक को कर्जन रोड तिराहा से म्युनिसिपल रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
  • चन्दन नगर कट, प्रिंस चौक, तहसील चौक, दर्शनलाल चौक पर दबाव अधिक होने पर सीएमआई से आने वाले ट्रैफिक को चन्दन नगर कट से कोर्ट रोड, दून चौक, बुद्धा चौक होते हुये कनक चौक की ओर भेजा जायेगा।
  • सीएमआई, सुभाष रोड पर ट्रैफिक का दबाव अधिक होने की स्थिति में आराघर की ओर आने वाले ट्रैफिक को सुभाष रोड की ओर न भेजकर सीएमआई से प्रिन्स चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
  • बुद्धा चौक, बुद्धा चौक से दर्शनलाल की ओर कोई ट्रैफिक नही जायेगा, ट्रैफिक लैन्सडाऊन चौक की ओर भेजा जायेगा जो परेड ग्राउण्ड, पवैलियन ग्राउण्ड में वाहन पार्क कर घंटाघर की ओर पैदल आ सकेंगे।
  • ओरियेन्ट चौक, घन्टाघर पर ट्रैफिक का दबाव अधिक होने की स्थिति मे राजपुर रोड की ओर से आने वाला ट्रैफिक को कनक चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
  • दर्शनलाल चौक, घन्टाघर पर वाहनों का दबाव बढ़ने पर दर्शनलाल से घन्टाघर की ओर आने वाले ट्रैफिक को लैन्सडाउन चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
  • धर्मपुर, माता मंदिर से आने वाले ट्रैफिक को रेसकोर्स की ओर भेजा जायेगा।
  • इन्दरबाबा मार्ग, जाखन तथा पैसेफिक माल पर ट्रैफिक का दबाव अधिक होने की स्थिति में डायवर्जन से आने वाले ट्रैफिक को इन्दरबाबा मार्ग से कैनाल रोड होते हुये ग्रेट वैल्यू की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

2- बैरियर प्वाईंटः-
निम्नलिखित स्थानों पर बैरियर लगाकर यातायात को बाजार में प्रवेश करने से रोका जायेगाः-
1- राजा रोड
2- दर्शनीगेट सहारनपुर चौक के सामने
3- सहारनपुर चौक कांवली की ओर
4- तहसील चौक से अन्दर तहसील के पास
5- धर्मपुर मण्डी
6- मच्छी बाजार काली मन्दिर के पास
7- पीपलमण्डी
8- धामावाला मस्जिद
9- बुद्धा चौक
10- पुराना बस अड्डा

3- धनतेरस के दिन विक्रमों का रूट निम्नवत रहेगा:-                                                                                1- राजपुर रोड के 1 नम्बर विक्रम ग्लोब चौक से पैसेफिक तिराहे से सुभाष रोड, बेनी बाजार होते हुए वापस जायेगें।
2- रायपुर रोड वाले 2 नम्बर विक्रम सर्वे चौक तक आयेगें, सर्वे चौक से वापस जायेगें।
3- तीन नम्बर विक्रम चन्दन नगर कट से कोर्ट रोड, दून चौक, बुद्धा चौक से रोजगार तिराहा से एमकेपी होते हुये वापस रिस्पना जायेंगे। (आवश्यकतानुसार)
4- 5 नम्बर विक्रम रेलवे गेट तक आ सकेगें, यहां से वापस जायेगेें।
5- 8 नम्बर विक्रम प्रिन्स से वापस घुमाये जायेंगे।
6- 6, 7 व 9 नम्बर विक्रम प्रभात सिनेमा बिन्दाल पुल तक आ सकेगें यहां से वापस जायेगे।

4. पार्किंग स्थलः-
वाहनों के लिए निम्नलिखित स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी हैः-                                                          (सुभाष रोड, एम.के.पी रोड से आने वाले नागरिकों के वाहनों के लिये )
1- रेजर्स ग्राउण्ड
2- परेड ग्राउण्ड
( रायपुर व ई.सी. रोड से आने वाले नागरिकों के वाहनों के लिये )
3- पवेलियन ग्राउण्ड
4- मंगला देवी इण्टर काॅलेज
5- डूंगा हाउस
(राजपुर रोड से आने वाले वाहनों के लिये)
6- एम.डी.डी.ए पेड पार्किंग घण्टाघर
7- एम.डी.डी.ए फ्री पार्किंग
( धर्मपुर क्षेत्र के वाहनों के लिये पार्किंग)
8- पुराना मसूरी बस अड्डा, राजपुर रोड
9- बहल चैक के पास खाली भूमि पर।
10- रेसकोर्स रोड वन साईड पार्किंग
11- बन्नू स्कूल
(चकराता रोड से आने वाले वाहनों के लिये पार्किंग)
12- जनपथ मार्केट बिन्दाल –
( सहारनपुर रोड, प्रिन्स चौक, गांधी रोड से आने वाले वाहनों के लिये)
13- नगर निगम कार्यालय
14- राजीव गांधी शाॅपिंग काॅम्पलेक्स

इसके अलावा शहर के अन्दर टूरिस्ट बस, स्कूल बस तथा खाली सिटी बस सभी प्रकार के भारी वाहन, जैसे ट्रक, ट्रैक्टर, टैंकर व लोडर, रेता-बजरी, सरिया, बल्ली एवं अंय सभी प्रकार की निर्माण सामग्री को वहन करने वाले वाहन आदि का शहर के अन्दर आना मना है।

3- मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए मार्ग:-
(i) दिल्ली, हरियाणा की तरफ से आने वाले वाहनों का मार्ग – आईएसबीटी – शिमला बाईपास- कमला पैलेस- जीएमएस रोड़ – बल्लूपुर – कैन्ट – सीएसडी – बीजापुर गैस्ट हाउस – अनारवाला – जौहड़ी गांव से कुठाल गेट होते हुए मसूरी जा सकेंगे तथा वापसी का मार्ग भी यही रहेगा।
(ii) विकासनगर, प्रेमनगर से आने वाले वाहनों के लिए मार्ग – प्रेमनगर – बल्लूपुर – बल्लूपुर – कैन्ट – सीएसडी – बीजापुर गैस्ट हाउस – अनारवाला – जौहड़ी गांव से कुठाल गेट होते हुए मसूरी जा सकेंगे तथा वापसी का मार्ग भी यही रहेगा।