राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित ‘रन फोर यूनिटी’ का यातायात व्यवस्था प्लान

0
579

पैवेलियन ग्राउण्ड व नगर निगम परिसर से प्रारम्भ होने वाली रैली हेतु यातायात व्यवस्था प्लान:-
पैवेलियन ग्राउण्ड से चलने वाली रैली का रूट – पैवेलियन ग्राउण्ड – लैंसडाउन चौक – बुद्धा चौक – एम.के.पी. चौक – गुरूनानक तिराहा – रेसकोर्स चौक – पीएनबी तिराहा – सूरी चौक – बन्नू स्कूल चौराहा – पुलिस लाईन गेट न: 2 से प्रवेश
नगर निगम परिसर से चलने पर रैली का रूट – दून चौक – एम.के.पी चौक -गुरूनानक तिराहा – रेसकोर्स चौक – पीएनबी तिराहा – सूरी चौक – बन्नू स्कूल चौराहा – पुलिस लाईन गेट न: 2 से प्रवेश
पार्किंग स्थल :-
1.रेंजर्स ग्राउण्ड
2.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय
3.परेड ग्राउण्ड
4.पानी की टंकी के नीचे दून क्लब के सामने
5.एम.डी.डी.ए शापिंग काम्पलेक्स, घण्टाघर
6.सचिवालय के बाहर खाली मैदान में पार्किंग
7.मंगला देवी स्कूल ग्राउण्ड (अन्य पार्किंग के भरने पर)
8.स्कूली बच्चों के वाहन बच्चों को उतारकर बन्नू स्कूल के निकट गुरूनानक ग्राउण्ड में पार्क होंगे।

डायवर्ट प्लान निम्नवत् रहेगा:-
1.तहसील चौक से कोई भी वाहन दून चौक की ओर नही जायेगा।
2.द्रोणा होटल तिराहे से कोई भी वाहन भी वाहन आई.जी कट की ओर नही जायेगा।
3.सीजेएम/पोस्ट ऑफिस तिराहे से कोई भी वाहन आई.जी कट की ओर नही जायेगा।
4.दर्शनलाल चौक से कोई भी वाहन लैन्सडाउन चौक तथा बुद्धा चौक की ओर नही जायेगा।
5.दून चौक से कोई भी वाहन एम.के.पी चौक की ओर नही जायेगा।
6.इन्दिरा मार्केट कट से कोई भी वाहन लैन्सडाउन चौक की ओर नही जायेगा।
7.रेसकोर्स चौक/सीएमआई तिराहे से सम्पूर्ण यातायात को प्रिन्स चौक की ओर भेजा जायेगा।
8.रैली के गुरूनानक वेडिंग प्वाईंट तिराहे पर पहुंचने पर आराघर से सम्पूर्ण यातायात को ई.सी रोड पर डायवर्ट किया जायेगा।
9.क्रास रोड व द्वारिका स्टोर से कोई भी वाहन सुभाष रोड की ओर नही जायेगा।
10.होटल रिची-रिच तिराहे से कोई भी वाहन कबाडी मार्केट की ओर नही भेजा जायेगा।

विधानसभा के बाहर से प्रारम्भ होने वाली रैली हेतु यातायात व्यवस्था प्लान:-
विधानसभा के बाहर से चलने पर रैली का रूट- विधानसभा चौक – रिस्पना पुल तिराहा – नेहरू कॉलोनी तिराहा – हिमपैलेस तिराहा – धर्मपुर चौक – नेगी तिराहा – गेट न: 1 से प्रवेश
पार्किंग स्थल –
1.डिफेंस कॉलोनी रोड पर वन साईड पार्किंग
2.मिनाक्षी होटल से आकाशवाणी तक वन साईड पार्किंग
3.स्कूली बच्चों के वाहन बच्चों को उतारकर बन्नू स्कूल के निकट गुरूनानक ग्राउण्ड में पार्क होंगे।
डायवर्ट प्लान –
1.विधानसभा की ओर कोई भी वाहन नही जायेगा।
2.जोगीवाला से आने वाले वाहनों को विधानसभा तिराहे से 200 मी. पहले रोका जायेगा।
3.रैली के रिस्पना पुल क्रास करने पर विधानसभा से 200 मी. पहले रोके गये यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा व रिस्पना से कोई भी वाहन नेहरू कॉलोनी तिराहे की ओर नही जायेगा, समस्त वाहनों को रिस्पना व पेट्रोल पम्प कट पर बैरियर लगाकर आई.एस.बी.टी की ओर भेजा जायेगा।
4.रैली का पिछला हिस्सा नेहरू कॉलोनी तिराहा पास करने पर रिस्पना से यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा व नेहरू कॉलोनी तिराहे से सम्पूर्ण वाहनों को फब्बारा चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
5.हिमपैलेस तिराहे के सामने गलियों से आने वाले यातायात को रोककर चलाया जायेगा।
6.धर्मपुर चौक के निकट मथुरवाला कट से वाहनों को रैली के पिछला हिस्सा निकलने पर चलाया जायेगा।
7.मातामन्दिर रोड से आने वाले वाहनों को रैली का पिछला हिस्सा क्रास होने पर चलाया जायेगा।
8.धर्मपुर चौक से कोई भी वाहन नेगी तिराहे की ओर तब तक नही भेजा जायेगा जब तक कि सम्पूर्ण रैली पुलिस लाईन गेट न: 1 व 2 से प्रवेश न कर ले।
9.समस्त भारी वाहनों को आवश्यकतानुसार कारगी चौक एवं डोईवाला से दूधली रोड पर डायवर्ट किया जायेगा।

किसान भवन परिसर से प्रारम्भ होने वाली रैली हेतु यातायात व्यवस्था प्लान: –
रैली का रूट – किसान भवन परिसर – पुलिया न: 6 – राजीव नगर पुल – फब्बारा चौक – इनकम टैक्स चौराहा – धर्मपुर मण्डी तिराहा – अग्रवाल बेकरी – गुरूनानक स्कूल तिराहा – नेगी तिराहा – गेट न: 1 से प्रवेश
पार्किंग स्थल –
1.किसान भवन से पहले खाली ग्राउण्ड
2.रिंग रोड पर वन साईड।
3.स्कूली बच्चों के वाहन बच्चों को उतारकर बन्नू स्कूल के निकट गुरूनानक ग्राउण्ड में पार्क होंगे।
डायवर्ट प्लान –
1.लाडपुर तिराहे से कोई भी वाहन पुलिया न: 6 की ओर नही आयेगा।
2.पुलिया न: 6 से कोई भी वाहन किसान भवन की ओर नही जायेगा।
3.रैली का पिछला हिस्स 6 नम्बर पुलिया पास होने पर 6 न: पुलिया से कोई भी वाहन फब्बारा चौक की ओर नही जायेगा। लाडपुर तिराहे वाले यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा।
4.फब्बारा चौक से कोई भी वाहन पुलिया न: 6 की ओर नही जायेगा।
5.इनकम टैक्स चौराहे पर रैली के पहुंचने पर पहुंचने पर कुछ समय के लिये गलियों से आने वाले यातायात को रोककर चलाया जायेगा।
6.रैली के अग्रवाल बेकरी क्रास करने पर यातायात को रोककर चलाया जायेगा।

विक्रम एवं सिटी बस हेतु डायवर्जन:-
1.रूट 2 नम्बर के विक्रम सर्वे चौक तक ही आयेंगे, सर्वे चौक से वापस डायवर्ट किये जायेंगे।
2.रूट न: 3 के विक्रम रैली के दौरान परिस्थितियों के अनुसार रोके जायेंगे।
3.रूट न: 5 व 8 के विक्रम रेलवे स्टेशन से वापस कर दिये जायेंगे।
4.नालापानी-सीमाद्वार की बसों को सर्वे चौक से यूकेलिप्टस चौक से घण्टाघर होते हुए भेजी जायेंगी। वापसी भी इसी रूट पर रहेगी।
5.जॉलीग्रान्ट, डोईवाला रूट की बसों को रैली के दौरान परिस्थितियों के अनुसार रोका जायेगा।

नोट :- 1. कार्यक्रम के दौरान रैली के समस्त रूटों को पूर्णतः जीरो जोन किया जायेगा।
स्कूली बच्चों एवं अधिकारियों के वाहन छात्रों एवं अधिकारियों को प्रारम्भ बिन्दु पर उतारकर तत्काल गुरूनानक स्कूल ग्राउण्ड, रेसकोर्स में पार्क होंगी। सम्बन्धित क्षेत्र के निवासिंयों एवं मार्गो का प्रयोग करने वाले वाहन चालको से अनुरोध है रैली के दौरान गन्तव्य स्थान तक पहुंचने एवं किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गां का प्रयोग करें। अपने वाहनों को रैली के मार्ग पर पार्क न करें। चौपहिया के स्थान दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें। कृपया व्यवस्था बनाने के लिए जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।