शुक्रवार को निकलने से पहले रुट प्लान जरुर देखें

    0
    680

    शुक्रवार से शुरु हो रहे विधानसभा सत्र के लिए पुलिस बल सर्तक हो गया है।विधानसभा के आस पास बुधवार से सुऱक्षा के इंतजाम पुख्ता कर दिए गए हैं।इसके साथ ही सत्र के दौरान विपक्षी दल या दूसरे संगठनों की ओर से हंगामें के मद्देनजर रुट भी डायर्वट रहेगा।

    एसपी ट्रैफिक धीरेंद्र गुंज्याल ने कहा कि विधानसभा सत्र शुरु होने से एक घंटे पहले और अगर जरुरत पड़ी तो एक घंटे बाद तक आसपास के रुट डायर्वट किए जाऐंगे।इसके साथ ही सत्र खत्म होने के बाद सभी रुट और डायर्वजन पहले जैसे सामान्य कर दिए जाऐंगे।

    यहां लगेंगे बैरियरः

    • प्रगति विहार
    • शास्त्री नगर बाईपास
    • डिफेंस कालोनी

    बन्नू स्कुल में पार्क होंगे वाहनः

    सत्र के दौरान जुलूस केवल बन्नू स्कूल से ही निकाला जा सकेगा।इसके साथ ही गाड़ियां भी यहीं पर पार्क हो सकेंगे।

    दूसरे रास्तों पर मिल सकता है जामः

    डायवर्जन के चलते देहरादून ट्रैफिक पुलिस ने अलग इंतजाम किए हैं।हरिद्वार रोड और रायपुर से बालावाला रोड सकरा होने की वजह से यहां पर जाम लगना तय है।एसपी ट्रैफिक ने हिदायत है कि चारपहियों वाहनों को मीनाक्षी वेडिंग प्वाइंट और नेहरु कालोनी के गेट के सामने वाली गलियों में ले जाए।इसके अलावा मोथरावाल तिराहा से केवल दो पहिया वाहनों को आने जाने की परमिशन है।