आरपीएफ कर्मियों ने लोको पायलट से की मारपीट

0
661

फरुखाबाद से कासगंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में आरपीएफ कर्मियों ने लोको पायलट और सहायक लोको पायलट के साथ मारपीट कर दी। इससे खफा ट्रेन ड्राइवरों ने संपर्क क्रांति ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया। स्टेशन प्रशासन के चालकों को काफी समझाने के बाद वे ट्रेन को आगे जाने देने के लिए राजी हुए।

सुबह पैसेंजर ट्रेन (55331) फरुखाबाद से कासगंज जा रही थी। कासगंज के पास गार्ड ब्रेक वाहन में आरपीएफ के दो जवान बिना टिकट जाने वाले यात्रियों को चढ़ाने लगे। लोको पायलट प्रेम प्रकाश जुयाल स्पेयर ड्यूटी जा रहे थे। उन्होंने मना किया तो आरपीएफ के जवानों ने उन्हें और सहायक लोको पायलट को पीट दिया। इससे गुस्साए रामनगर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन (25036) संपर्क क्रांति को काशीपुर रेलवे स्टेशन पर ड्राइवरों ने रोककर विरोध जताया। साथ ही आरोपी आरपीएफ जवानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। रेलवे स्टेशन के अधिकारियों के काफी समझाने के बाद चालक ट्रेन को आगे जाने देने को राजी हुए। प्रदर्शन से संपर्क क्रांति करीब 17 मिनट देरी से रवाना दिल्ली के लिए रवाना हुई। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।