आरएसएस ने नगर में किया पथ संचलन

0
642

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर में पथ संचलन किया। स्टेडियम से शुरू हुआ पथ संचलन संघ कार्यालय गोपेश्वर तक पहुंचा। नये गणवेश और दंड तथा घोष के साथ आरएसएस के इस पथ संचलन में बाल स्वयंसेवक से लेकर हर उम्र के स्वयंसेवक मौजूद थे। नगर के विभिन्न क्षेत्रों से निकला यह पथ संचलन मुख्य बाजार से गुजरते हुए गोपेश्वर मंदिर और संघ कार्यालय तक पहुंचा।

जिला बौद्धिक प्रमुख शंभुप्रसाद तिवारी ने बताया कि पथ संचलन संघ की परंपरा के अनुसार विजया दशमी के अवसर पर हर वर्ष निकाला जाता है। पथ संचलन का जगह-जगह स्वागत किया गया। इससे पूर्व संघ कार्यालय में पथ संचलन को कुशलता से निकलने पर विचार विमर्श हुआ।