श्रमिक की मौत के बाद हंगमा

0
592

खटीमा- फाइबर फैक्ट्री में काम कर रहे श्रमिक की मशीन से गिरकर मौत हो गई। श्रमिक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने फैक्ट्री के गेट पर शव रखकर फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया।

राजीव नगर निवासी महेंद्र सिंह बिष्ट (45) फाइबर फैक्ट्री में टाइजन ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। गत शाम शिफ्ट के दौरान राजीव मशीन पर कार्य कर रहा था। इसी बीच वह मशीन से नीचे गिर गया और गंभीररूप से घायल हो गया। अन्य श्रमिकों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई।

मौत के बाद परिजन ग्रामीणों के साथ फैक्ट्री पहुंचे और प्रबंधन से उचित मुआवजा देने की मांग करने लगे। जब कोई बात नहीं बनी तो ग्रामीण शव को लेकर फैक्ट्री पहुंच गये और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे। परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन ने उन्हें उचित सहायता का कोई आश्वासन नहीं दे रहा है। ग्रामीणों ने परिजनों को दस लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को फैक्ट्री में नौकरी देने की मांग की।