चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट 17 अक्टूबर को होंगे बंद

0
678

पंच केदारों में से एक व चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट शीत काल के लिए 17 अक्टूबर को बंद होंगे।

रुद्रनाथ मंदिर के पुजारी जर्नादन प्रसाद तिवारी ने बताया कि, “पंचांग देखने के बाद यह शुभ मुहूर्त निकाला गया है। पंच केदारों में चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट विधि विधान और परंपरा के अनुसार शीत काल के लिए बंद होंगे।” उन्होंने कहा कि उसी दिन भगवान की उत्सव डोली गोपीनाथ मंदिर में पहुंचेगी।

रुद्रनाथ उंचे बुग्यालों में गुफा में स्थित भगवान शिव का वह स्थान है जहां पर भगवान शिव के चहेरे के दर्शन होते हैं। भारत में यह एक मात्र स्थान है जहां पर भगवान शिव के मुख के दर्शन होते हैं।