रुद्रपुर विधायक ने किया ”सीता” का अपहरण

0
625

रुद्रपुरः अपनी बेबाकी और दबंग छवि के लिए पहचान रखने वाले रुद्रपुर के भाजपा विधायक एक बार फिर चर्चाओं में है। रुद्रपुर विधायक इस बार चर्चाओं में है एक महिला के अपहरण के लिए, जी हां विधायक राजकुमार ठुकराल की दबंगयी देखिये की उन्होंने जिले के कप्तान और पुलिस के कई अधिकारियों के सामने ही एक महिला का सरेआम अपहरण कर दिया और अधिकारी मुंह ताकते रहे।इस घटना के बाद विधायक जमकर चर्चाओं में बने हैं।

तो आप भी हो गये ना हैरान, जी हां अपहरण तो विधायक जी ने जरुर किया और पुलिस के अधिकारियों के सामने मगर ये हकीकत में नहीं बल्कि रामलीला के मंच पर हुआ,जहां साधु रावण का किरदार निभाते हुए राजकुमार ठुकराल ने माता सीता के अपहरण का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया। सीता हरण लीला के मंचन के दौरान। रामलीला में एक पात्र की दृष्टि से।

दरअसल शहर की इंदिरा कालोनी के रामलीला मैदान में पिछले कुछ दिनों से रामलीला चल रही है। इसमें बीती रात शहर विधायक राजकुमार ठुकराल ने एसएसपी डा. सदानंद दाते, एसपी क्राइम कमलेश उपाध्याय, एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा, सीओ सिटी स्वतंत्र कुमार, को रामलीला में आमंत्रित किया था। इस आमंत्रण पर सभी उपरोक्त अधिकारी मंच की अगली कतार में विराजमान थे जबकि सामने मंच था। विधायक ने अधिकारियों को तो बुलवा लिया, लेकिन स्वयं गायब दिखे। अभी अधिकारी कुछ सोच समझ पाते कि एकाएक मंच पर रावण के साधु भेष में विधायक ठुकराल पहुंचे और वहां से एक युवती (सीता)का अपहरण कर लिया। जबकि युवती को आनन फानन में पड़ोसी मुल्क में पहुंचा दिया गया। विधायक ने अपहरण के दौरान इस युवती से भीख (भिक्षा) भी मांगी थी। इसके बाद अफसरों को जब अहसास हुआ तब तक विधायक अपने असली रूप में आकर उनके समक्ष प्रकट हो गए। एसएसपी ने भी वहां चुटकी ली और बोले कि यह केस किडनेपिंग का बनता है, चलो मामला विधायक जी का है और सरकार भी है, इस पर कार्रवाई की दिशा में गंभीरता से बाद में विचार होगा। भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल रावण कई वर्षों के बाद एक बार फिर रामलीला में दर्शकों को साधु रावण की भूमिका में नजर आ रहे हैं। भाजपा विधायक के अनुसार उन्होंने कई वर्ष पहले रुद्रपुर रोडवेज बस अड्डे के पास होने वाली मुख्य रामलीला में भी लगातार 10 वर्षों तक रावण के पात्र का अभिनय कर दर्शकों का मनोरंजन किया है।