सेल्समैन से लूट का खुलासा

0
746

कुछ दिन पूर्व रुद्रपुर के सेल्समैन से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। लूट का मास्टर माइंड अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।

घटना का खुलासा करते हुए एएसपी देवेंद्र पिंचा ने बताया कि 29 जून को शराब के सेल्समैन की कनपटी पर तमंचा तान कर बाइक सवार बदमाशों ने करीब एक लाख तीस हजार रुपये लूट लिया और फरार हो गए। इसके बाद लुटेरे फुलसुंगा पहुंचे और रुपयों का बंटवारा कर लिया। उन्होंने बताया कि लुटेरों ने टुकटुक सवार सेल्समैन का बाइक से पीछा किया। सेल्समैन जैसे ही ओरिएंटल बैंक के पास टुकटुक से उतरा तो कुलवंत उर्फ राजू ने सेल्समैन की कनपटी पर तमंचा तान दिया और बैग छीन लिया।

पुलिस तभी से लुटेरों की तलाश में जुट गई। उन्होंने बताया कि शनिवार को गंगापुर रोड से सतवंत सिंह  थाना कुंडा व कुलवंत को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूट के 35 हजार रुपये व एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस व इस्तेमाल की गई पल्सर बाइक बरामद की है।