एनडी तिवारी की सोशल मीडिया में दिन भर छाई रही झूठी खबर

0
690

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री पं. नारायण दत्त तिवारी के निधन की भ्रामक खबरें शुक्रवार को दिन भर सोशल मीडिया पर छाई रहीं।
हरिद्वार के कांग्रेसी नेता की सोशल मीडिया पर डाली गई इस खबर पर जमकर लोगों ने श्री तिवारी को अपनी ओर से श्रद्धासुमन अर्पित करने शुरू कर दिए। बाद में अपनी गलती का एहसास होने पर कांग्रेसी नेता ने माफी मांगी। जब कांग्रेसी नेता को गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने भूल को सुधार लिया।
पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यपाल रहे पं. नारायण दत्त तिवारी का पूरा जीवन लगभग कांग्रेस को समर्पित रहा। हालांकि उन्होंने बीच में कांग्रेस ने नाराज होकर तिवारी कांग्रेस का गठन किया, किन्तु बाद में उन्होंने घर वापसी कर ली। नारायण दत्त तिवारी का स्वास्थ्य काफी समय से नासाज चल रहा है, जिसके चलते कांग्रेसी नेता द्वारा डाली गई पोस्ट पर लोगों ने विश्वास कर लिया और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने शुरू कर दिए।
सिलसिला यहीं नहीं थमा, बल्कि शुक्रवार को हरिद्वार के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओमप्रकाश चोहान ने पूर्व सीएम के निधन की खबर फेसबुक पर पोस्ट कर दी। इसके बाद बुद्धिजीवियों ने श्रद्धासुमन अर्पित करने शुरू कर दिये। इसी बीच जब लोगों तिवारी के निधन की भ्रामक सूचना के लिये कांग्रेसी नेता ओमप्रकाश चौहान को बताया तो उन्होंने तत्काल अपनी दूसरी पोस्ट डालकर भूल सुधार की और माफी मांगी। चौहान ने बताया कि किसी ने दिल्ली से गलत जानकारी दी थी। उसी के चलते गलती हो गई। उन्होंने कहा कि वह पंडित नारायण दत्त तिवारी के जल्द स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से करते हैं।