रन फॉर यूनिटी में कदम से कदम मिलाकर दौड़ेगा पूरा उत्तराखंड

    0
    540

    देहरादून, सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर देशभर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन होगा। कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में संपन्न होगा। 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस खास कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रदेश सरकार ने भी कमर कस ली है। इसी क्रम में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री एवं सहकारिता मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने तैयारियों का जायजा लिया।

    सचिवालय सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की जंयती के अवसर पर पूरे प्रदेश के 200 स्थानों पर ‘रन फाॅर यूनिटी’ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।  जिसमें लगभग 5 लाख से अधिक लोगों के प्रतिभाग करने की सम्भावना है, जिसके लिए प्रदेश की राजधानी देहरादून में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 20 हजार से अधिक छात्र—छात्राओं, जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों एवं सभी समुदाय के लोगों के द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। ऐसे में कार्यक्रम में सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का चाक चौबंद रहना बेहद अहम है।

    जिलाधिकारियों को बनाया नोडल अधिकारी
    रन फोर यूनिटी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही अपर सचिव नियोजन रंजीत कुमार सिन्हा द्वारा इसे लेकर निर्देश भी जारी किए कर दिए गए हैं। डा. रावत ने कहा कि पत्र के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को अवगत कराया जाए कि वे अपने जनपद मुख्यालय, ब्लाक मुख्यालय, तहसील मुख्यालयों, न्याय पंचायत स्तर एवं नगर पंचायत/ नगर पालिका स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यक्रमों में जिला पंचायत अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक एवं प्रभारी मंत्री को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आंमत्रित करने को कहा है।

    रन फॉर यूनिटी में दौड़ेंगे बच्चे
    राजधानी के कई स्थानों पर ‘रन फाॅर यूनिटी’ का आयोजन सुबह 7:30 पर किया जाएगा। देहरादून राजधानी में पवेलियन ग्राउंड से रेसकोर्स, घंटाघर से रेसकोर्स, किसान भवन लाडपुर से रेसकोर्स, धर्मपुर शिशु मन्दिर से रेसकोर्स, प्रिंस चेक से रेसकोर्स आदि स्थानों से रन फॉर यूनिटी की दौड़ शुरू की जाएगी, दौड़ में विधायक भी हिस्सा लेंगे।

    रन फाॅर यूनिटी दौड़ का समापन पुलिस लाईन रेसकोर्स में किया जाएगा। जहां प्रदेश के राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पॉल व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे। डॉ. रावत ने कहा कि प्रदेशभर में 200 से ज्यादा स्थानों पर रन फोर यूनिटी का आयोजन होगा। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के माध्यम से भी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं को रन फार यूनिटी कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं।

    सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को पत्र प्रेषित करने को कहा है व उच्च शिक्षा में अपर सचिव नियोजन के माध्यम से सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विश्वविद्यालयों और डिग्री कालेजों के छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में सहभागिता कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलग मेडिकल कॉलेजों के छात्र, पुलिस विभाग से जुड़े सभी कर्मचारी, खेल से जुड़े सभी खिलाड़ियों व पीआरडी जवानों आदि को भी रन फोर यूनिटी में सहभागिता करने के निर्देश दिए गए हैं।

    कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था व यातायात सुचारू रखने के लिए एसएसपी सिटी प्रदीप राय को आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश भी दिए गए। दौड़े के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं