ऋषिकेश नगरी में साईं बाबा की वार्षिक पालकी यात्रा कई मनमोहक झांकियों के साथ धूमधाम से निकाली गई। विभिन्न संस्थाओं की ओर से पुष्पवर्षा कर पालकी यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। साईं बाबा के जयकारों से पूरा शहर साईंमय हो गया।
पुराने बद्रीनाथ मार्ग स्थित श्री शिरडी सांई धाम के 16 वें स्थापना दिवस पर भव्य सांई पालकी बैण्ड बाजों के साथ निकाली गई। यात्रा का बड़ा आकर्षण सजीव झाकियां रही जिसने सबका मन मोह लिया। खासतौर पर साईं बाबा, भोले बाबा, अर्जुन -कृष्ण, राम , लक्ष्मण और हनुमान की झांकी को बेहद सराहा गया। साईं पालकी में सबसे आगे भक्तगण ढोल नगाड़े बजाते हुए, नृत्य करते हुए व साईं बाबा की जय-जयकार करते हुए चल रहे थे।
साईं बाबा की पालकी लेकर चल रहे श्रद्धालु उनके जयकारे लगा रहे थे। प्रमुख मार्गों से भ्रमण करने के बाद वापस मन्दिर पहुंच साईं पालकी का समापन हुआ। यहां आरती के उपरांत भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।