करीना की फिल्म में सैफ की झलक

0
628

करीना कपूर की आने वाली फिल्म ‘वीरां दी वैडिंग’ की मुख्य भूमिकाओं में वैसे तो लेडीज गैंग ने काम किया है, लेकिन फिल्म की एक अहम छोटी सी भूमिका में सैफ अली खान बतौर मेहमान नजर आ सकते हैं। फिल्म की टीम से जुड़े सूत्रों ने ये संकेत दिए हैं।

सूत्रों का कहना है कि ये सिर्फ एक दिन की शूटिंग है, जो मुंबई में होनी है और सैफ अली खान ने इसका हिस्सा बनने के लिए सहमति दे दी है। इस सीन में सैफ और करीना भी होंगे और एक दूसरे सीन में सैफ अपनी बेगम के अलावा सोनम कपूर, स्वारा भास्कर और शिखा तलसानिया के साथ होंगे।

टीम सूत्रों के मुताबिक, ये एक पार्टी सीन होगा, जिसमें आए मेहमानों में सैफ अली खान होंगे। इस सीन की एक झलक में अनिल कपूर को भी कास्ट करने की कोशिशें हो रही हैं। अब तक अपनी बेटी के साथ परदे पर आने से बचते आ रहे अनिल कपूर अब सोनम कपूर के साथ फिल्म में काम करने के लिए मान गए हैं। सूत्रों के अनुसार, अनिल की दूसरी बेटी और फिल्म की निर्माता रेहा कपूर को ‍विश्वास है कि इतने छोटे से सीन के लिए वे अपने पापा को राजी कर लेंगी।