सैफ अली के साथ पहली बार सोनाक्षी की जोड़ी

0
714

निर्माता निखिल आडवाणी की कंपनी द्वारा बनाई जाने वाली नई फिल्म में सैफ अली खान के साथ पहली बार सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी काम करने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार ये एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म होगी, जिसका टाइटल स्नो (बर्फ) रखा गया है और इसका निर्देशन रंजीत तिवारी करेंगे, जिन्होंने हाल ही में फरहान अख्तर की फिल्म लखनऊ सेंट्रल का निर्देशन किया था।

सैफ अली खान निखिल आडवाणी की कंपनी में बन रही फिल्म बाजार में भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जबकि सोनाक्षी पहली बार इस प्रोडक्शन हाउस के साथ जु़ड़ी हैं। सोनाक्षी इन दिनों अपनी नई फिल्म इत्तेफाक में बिजी हैं, जो 3 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। उनकी ये फिल्म बीआर चोपड़ा के बैनर में 50 साल पहले राजेश खन्ना और नंदा की जोड़ी को लेकर बनी फिल्म का रीमेक है, जिसका निर्देशन बीआर के पौत्र अभय चोपड़ा ने किया है।

इस रीमेक में सोनाक्षी के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी है और तीसरे एंगल पर अक्षय खन्ना हैं, जो एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं। बी आर के साथ साथ करण जौहर और शाहरुख खान की कंपनियों ने मिलकर इसका निर्माण किया है।