नहीं मानेंगे एनजीटी का आदेश

0
564

हरिद्वार। हरिद्वार में एनजीटी के एक आदेश से संत समाज में रोष है। संतों का कहना है कि बाबा अमरनाथ की गुफा हिंदू धर्म का प्रमुख धाम है। इस धाम में मंत्रोच्चार और जयघोष न करना, घंटे घड़ियाल न बजाना और एक सीमा के बाद मोबाइल ले जाना एनजीटी ने प्रतिबंधित किया है। लेकिन, हरिद्वार के संतों ने एनजीटी के इस तुगलकी फरमान को मानने से साफ इंकार कर दिया है। उनका है कि जब सड़कों पर अल्ला हू अकबर कहने से न्यायालय किसी को नहीं रोक सकता, तो फिर बाबा बर्फानीधाम में हर-हर महादेव का शाश्वत जयघोष लगाने को कैसे रोक सकता है।

गुरुवार को जूना अखाड़े के थाना पति महंत शिवम पुरी ने एनजीटी के आदेश पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि एनजीटी के इस तुगलकी फरमान को संत समाज कतई नहीं मानेगा। उन्होंने कहा कि अपने ही देश में और अपने ही मंदिरों में जाने और पूजा-अर्चना के लिए हमें किसी का आदेश मानने की जरूरत क्या है? जब सड़कों पर अल्ला हू अकबर के नारे लगाए जाते हैं तो मंदिरों में मंत्रोच्चार पर पाबंदी क्यों? उन्होंने कहा कि इस फैसले को संत समाज कतई नहीं मानेगा और इस फरमान के विरोध में उच्च न्यायालय का दरवाजा खट-खटाएगा।
इस संबंध में बाबा बलराम दास हठयोगी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने एनजीटी का गठन पर्यावरण संरक्षण के लिए किया था, न कि लोगों की धार्मिक भवनाओं पर प्रतिबंध लगाने के लिए। उन्होंने कहा कि एनजीटी ऐसे आदेश पारित कर रहा है, जैसे वह स्वंय को औरगंजेब, मोहम्मद तुगलक या नादिर शाह समझ रहा है। यदि एनजीटी में हिम्मत है, तो वह बकरा ईद पर बकरों की होने वाली बलि पर रोक का आदेश पारित करे। उन्होंने कहा कि एनजीटी के आदेश से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। धार्मिक भावनाओं की आजादी की मान्यता जब देश का संविधान देता है, तो एनजीटी कैसे इस तरह का आदेश पारित कर सकती है।