हरिद्वार। महंत मोहनदास महाराज की गुमशुदगी मामले में अखाड़े के संत सीबीआई जांच कराने से पीछे हट रहे हैं। महंत के लापता होने के दस दिन बाद मंगलवार को एक बार फिर मंत्री मदन कौशिक अखाड़े पहुंचे और अखाड़े के संतों से मामले की जांच सीबीआई से कराने की बात कही। जिस पर संतों ने सीबीआई की अपेक्षा एसआईटी व पुलिस पर ही भरोसा जताया।
एक ओर तो संत समाज महंत मोहनदास का पता न चलने पर दो अक्टूबर से देशभर में आंदोलन की सरकार को चेतावनी दे रहा है। वहीं जब सरकार सीबीआई जांच की संस्तुति की बात कहती है तो वह ऐसा करने से इंकार कर रहे हैं। आखिर वजह क्या है। जब एसआईटी तथा पुलिस लापता महंत का पता लगा पाने में सक्षम नजर नहीं आ रही तो सीबीआई जांच से अखाड़े के संतों को गुरेज क्यों। पुलिस व एसआईटी जांच का फोकस महंत के करीबियों व मेरठ आदि क्षेत्र में किए हुए है, जबकि अखाड़े के संतों को उसने अभी तक जांच के घेरे में नहीं लिया है। जब जांच की जा रही है तो अखाड़े के संतों को जांच से दूर क्यों रखा गया। अब इस बात की संभावना और बलवती हो गई है कि जब सरकार सीबीआई जांच की पेशकश संतों के समक्ष कर चुकी है तो वह इससे पीछे क्यों हट रहे हैं। इससे लगता है कि दाल में कहीं न कहीं कुछ काला अवश्य है।