फर्जी संतों पर जताई मोहनदास के अपहरण करने की संभावना

0
689

हरिद्वार । अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदास महाराज ने कोठारी महंत मोहनदास महाराज के गायब हो जाने के मामले में संत आसाराम बापू के समर्थकों पर शक जताया है।अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि महाराज ने कहा कि अखाड़ा परिषद द्वारा फजी संतों की सूची जारी होने से पूर्व आसाराम बापू के अनुयायियों ने उन्हें फोन पर आसाराम को फर्जी संतों की सूची में डालने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी जिसके संबंध में उन्होंने इलाहाबाद में अज्ञात के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया है।


महंत मोहनदास महाराज ने उनको इसी प्रकार धमकी दिए जाने के संबंध में बताया था जबकि उन्होंने धमकी मिलने के बाद पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। उन्होंने आशंका जताई की फर्जी संतों में से ही कोई इस प्रकार की घटना को अंजाम दे सकता है। मौके पर मौजूद एसएसपी कृष्ण कुमार वीके को उन्होंने अखाड़े व परिषद के अन्य पदाधिकारियों सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। 

गौरतलब है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता व श्री पंचायती उदासीन अखाड़ा के कोठारी महंत मोहनदास संदिग्ध परिस्थिति में ट्रेन से लापता। वे मुम्बई उपचार के लिये जा रहे थे।